अखिलेश यादव ने वीडियो पोस्ट कर चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला, कह दी बड़ी बात

Politics

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को चुनौती देता एक भाजपाई का ये वीडियो चुनावी धांधली करने वालों के तरफ से दिया गया है। यह एक जीता जागता एफ़िडेविट है। CEC इसका जवाब तो दे।

श्री यादव ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें ये साफ नहीं हो पा रहा है। किस चुनाव और किस बूथ है? लेकिन जो युवक वोट डाल रहा है। वह बाकायदा कैमरे के सामने रिकॉर्डिंग करते हुए बीजेपी को आठ वोट देने का दावा किया है।

चुनाव आयोग को सुधार हीं नहीं, आमूल-चूल परिवर्तन की है अपरिहार्यता

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को सुधार हीं नहीं, आमूल-चूल परिवर्तन की अपरिहार्यता है। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र को बचाने का ऐतिहासिक दायित्व उनके कंधों पर है। माना उनके ऊपर कई प्रकार के अवांछित दबाव काम कर रहे हैं लेकिन वो ये न समझें कि वो अकेले हैं। जब चुनाव आयोग सही रास्ते पर चल निकलेगा तो करोड़ों भारतवासियों का साथ उसका रक्षा कवच बन जाएगा। सत्य के मार्ग पर चलनेवालों के साथ जनता और जन विश्वास स्वयं चलने लगता है।

श्री यादव ने कहा कि चुनाव आयोग का एक सही और साहसिक क़दम देश की अनंत पीढ़ियों का भविष्य और कल्याण सुनिश्चित कर सकता है। उन्होंने कहा कि सबको अंतरात्मा की आवाज़ सुननी चाहिए।

साभार सहित