Agra News: स्वतंत्रता दिवस पर ‘कैलंबर्न जिम’ में फिटनेस प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

विविध

आगरा। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, छीपी टोला स्थित कैलंबर्न जिम एवं नैक्स जेन ई मोटर्स में एक भव्य ध्वजारोहण समारोह और फिटनेस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने देशभक्ति और स्वास्थ्य चेतना का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण रावत, शिवकुमार भारती, आलोक द्विवेदी और डॉ. राजकुमार रंजन उपस्थित रहे। राष्ट्रगान, वंदे मातरम और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस जोशपूर्ण माहौल ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

इसके बाद, जिम के सदस्यों के लिए फिटनेस चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुरुष वर्ग ने डेडलिफ्ट, होल्डिंग स्क्वैट और पुशअप जैसी कठिन प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया, वहीं महिला वर्ग ने होल्डिंग स्क्वैट और पुशअप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के अंत में, विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। हरिओम रावत, अरुण रावत, डॉ. राजकुमार रंजन, शिवकुमार भारती और राहुल राज ने विजेताओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

विजेताओं की सूची:

पुरुष वर्ग (डेडलिफ्ट):

* 65 किलो से कम: रोहित कुमार (प्रथम), मोहित गौतम (द्वितीय), आदित्य मित्तल (तृतीय)
* 65 किलो से अधिक: नंदू (प्रथम), दिव्यांश कोहली (द्वितीय), मुकुल (तृतीय)
* पुशअप: संभव (प्रथम), अजय (द्वितीय), सागर (तृतीय)
* प्लेक (महिला): परी (प्रथम), मनीषा (द्वितीय), अमृता रावत (तृतीय)
* होल्डिंग स्क्वैट (महिला): रिंकी (प्रथम), मनीषा (द्वितीय), परी (तृतीय)

कार्यक्रम का सफल संचालन शिवकुमार भारती ने किया और जिम ट्रेनर शिवम कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रदीप कुमार रावत, राजकुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार रावत, पूजा रावत, दीपाशी रावत, खुशी रावत, आयुष्मान रावत, अमृता रावत, श्रद्धा रावत, नित्यका रावत, राहुल, फरमान, राजवीर सिंह और मुख्तार वारसी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

सभी आगंतुकों को तिरंगा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया, और अंत में सभी को जलपान वितरित किया गया। इस आयोजन ने न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा दिया, बल्कि स्वतंत्रता दिवस के प्रति लोगों की भावना को भी मजबूत किया।