आगरा। दयालबाग स्थित बाबा केशवदास सरस्वती शिशु मंदिर में रोटरी क्लब ऑफ आगरा के सौजन्य से एक नवीन कक्ष का निर्माण कराया गया है। इस कक्ष का उद्घाटन माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं अतुल ग्रुप के चेयरमैन, मेजर डोनर रोटेरियन राम सरन मित्तल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने कहा, रोटरी क्लब ऑफ आगरा शहर के विद्यालयों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है। इस कक्ष निर्माण से विद्यालय अब अधिक छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सक्षम होगा।
क्लब सचिव इंजीनियर रोटेरियन आशीष अग्रवाल ने बताया कि यह निर्माण क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रोटेरियन केशव दत्त गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
रोटेरियन केशव दत्त गुप्ता ने बताया, इस विद्यालय में रोटरी क्लब का सहयोग सदैव से रहा है। स्मार्ट क्लास, टॉयलेट ब्लॉक, झूले या स्वच्छ जल की व्यवस्था, हर आवश्यकता पर क्लब ने तत्परता से सहयोग प्रदान किया है। यही सहयोग विद्यालय के सतत विकास और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है।
इस अवसर पर क्लब की ओर से वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन विष्णु सरन महरा, रोटेरियन एल. डी. अग्रवाल, रोटेरियन विजय किशन अग्रवाल, रोटेरियन शैलेन्द्र नाथ शर्मा, उपाध्यक्ष रोटेरियन जीतेन्द्र जैन, रोटेरियन सुनील कपूर एवं रोटेरियन मनोज आर. कुमार मौजूद रहे।
विद्यालय की ओर से प्रबंधक विनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।