आगरा। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार मिलकर बनाएंगी। ज़मीन का अधिग्रहण उत्तर प्रदेश सरकार करेगी, जबकि स्मारक निर्माण का कार्य महाराष्ट्र सरकार के जिम्मे होगा।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं आगरा के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच हाल ही में दिल्ली में बैठक भी हो चुकी है।
आज आगरा में विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि तीन दिन पूर्व संबंधित अधिकारियों की एक टीम ने आगरा पहुंचकर कोठी मीना बाजार स्थित प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया है। स्मारक के लिए जमीन जल्द अधिग्रहित की जाएगी। कोर्ट में विचाराधीन मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ज़मीन की कीमत कोर्ट में जमा कराएगी, और केस का फैसला आने पर रकम विजयी पक्ष को सौंप दी जाएगी।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थित निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी म्यूजियम का कार्य 31 मई से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बजट के अभाव में यह परियोजना रुकी हुई थी, लेकिन अब बजट जारी हो चुका है और दिसंबर 2025 तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा।
जयवीर सिंह ने कहा कि ताज ट्रेपेजियम ज़ोन के प्रतिबंधों के चलते क्षेत्रीय विकास प्रभावित हुआ है, लेकिन सरकार कानूनी दायरे में रहकर पर्यटन क्षेत्र में अधिकतम प्रगति सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फाइव स्टार होटल से लेकर होम स्टे जैसी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग लगातार काम कर रहा है।
सर्किट हाउस में हुई बैठक में प्रभारी मंत्री ने आगरा जनपद में चल रही योजनाओं और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। विभिन्न विभागों के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली गई और जरूरी निर्देश भी दिए गए।