आगरा। श्री अग्रवाल संघ की ओर से मोहिनी एकादशी के अवसर पर बुर्जीवाला मंदिर, प्रताप नगर में तीन दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्यापन एवं खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। सोमवार को संघ के पदाधिकारियों ने मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र का विमोचन कर आयोजन की औपचारिक शुरुआत की।
संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आगामी 8 और 9 मई को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आए सैकड़ों श्रद्धालु परिवार मिलकर एकादशी उद्यापन की धार्मिक विधियों में भाग लेंगे। 11 मई को खाटू श्यामजी की भक्ति में सराबोर एक विशेष भजन संध्या का आयोजन भी मंदिर परिसर में होगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत 8 मई को सुबह 8 बजे दीप प्रज्वलन, 9 बजे एकादशी कथा, आरती एवं ब्राह्मण भोज होगा। 9 मई को सुबह 9 बजे दीप प्रज्वलन, 10 बजे हवन-पूजन, 12 बजे आरती और 1 बजे सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मंच पर राधा-कृष्ण झांकी और लड्डू गोपाल के विशेष दर्शन भी होंगे।
महामंत्री राजेश जिंदल और कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि उद्यापन के लिए मंदिर में पंजीकरण प्रारंभ हो गए हैं। आयोजन में शहर की कई प्रमुख हस्तियों तथा राष्ट्रीय संतों की उपस्थिति रहने की भी संभावना है।
इस अवसर पर संगठन के प्रमुख सदस्य गौरव बंसल, शशिकांत अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रवि मंगल, प्रभात गोयल, सीए अंकुर अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।