Agra News: बड़ा हादसा टला, हवा में अनियंत्रित हुआ पैराशूट, हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा जवान, खेत में की लैंडिंग

स्थानीय समाचार

किरावली/ आगरा। थाना क्षेत्र के गांव ज़खा में सोमवार को सेना के एक जवान ने अपनी सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। दरअसल, वायुसेना के दो पैराशूट दिशा भटकने से हवा में अनियंत्रित हो गए थे, जिनमें से एक पैराशूट गांव के गेंहू के खेत में गिरा। इस दौरान जवान ने बड़ी समझदारी दिखाई और अपनी जान और आसपास के लोगों को खतरे से बचा लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना किरावली पुलिस मौके पर पहुंची और जवान से घटना के बारे में जानकारी ली। सैन्य अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और जवान को सुरक्षित रूप से अपने साथ ले लिया।

घटना के अनुसार, जब पैराशूट अनियंत्रित हो गया, तो उस समय बिजली की हाई टेंशन लाइन के पास था। यदि पैराशूट इन हाई-टेंशन तारों से टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन जवान ने समय रहते पैराशूट को खेतों में ड्रॉप कर दिया।

ग्रामीणों ने घायल जवान को पैराशूट से बाहर निकाला और उसकी तबियत पूछी। जवान, आरएस रंधावा ने बताया कि पैराशूट हवा में असंतुलित हो गया था और उसकी स्थिति गंभीर हो सकती थी।