आगरा। सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति ने 29 अप्रैल को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव लायर्स कॉलोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित करने का निर्णय लिया है। साथ ही चार मई को शोभायात्रा निकाली जाएगी।
सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति की सूर्य लोक कॉलोनी स्थित वेद प्रकाश पाठक के निवास पर आयोजित बैठक में 29 अप्रैल को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव राधा कृष्ण मंदिर लॉयर्स कॉलोनी में मनाने के साथ ही शोभा यात्रा 4 मई को बड़े धूमधाम से निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में शोभा यात्रा के स्वरूप , भोजन प्रसादी, समाज के प्रतिष्ठित लोगों का सम्मान, शहर के दूसरे ब्राह्मण संगठनों को आमंत्रित करने, नए सदस्य और पदाधिकारी बनाने तथा सदस्यों को शोभा यात्रा से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी गई । सभी सदस्यों से शोभायात्रा में परिवार और अपने बंधु बांधवों सहित अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।
शहर के सभी ब्राह्मणों और दूसरे ब्राह्मण संगठनों को भी शोभा यात्रा में सम्मान सहित उपस्थित होने का निवेदन किया गया। सभी ब्राह्मणों से अपनी एकता और और समाज के प्रति अपने जिम्मेदारी और कर्तव्य को प्रदर्शित करने के लिए भगवान परशुराम के प्रति अपनी श्रद्धा के लिए शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई।
बैठक में संरक्षक एससी पाठक, अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा। विशिष्ट उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष जेपी लवानिया, सह कोषाध्यक्ष रामविलास पाठक, विष्णु उपाध्याय, अनिल कुमार पाठक, राकेश पांडे, प्रीति मिश्रा, लखन पंडित, पंडित शिवनारायण दुबे, आरबी पाठक, एमएम शर्मा, जेपी शर्मा, शैलेंद्र पचौरी, अभिषेक शुक्ला ,सुरेश शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, शैलेंद्र भारद्वाज ,योगेश भारद्वाज, वेद प्रकाश पाठक ,सुरेश चंद पाठक, हरीश शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, डॉ प्रमोद रावत, विक्रम उपाध्याय ,हरिओम शर्मा ,विनोद शर्मा ,आशुतोष गौतम ,बृजेश गौतम, राजेंद्र पाराशर आदि उपस्थित रहे।