आगरा : रुनकता इलाके में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक रोडवेज बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।
फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है, और हादसे के कारणों की जांच जारी है। पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी हुई है।