CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया ‘देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन, रामनवमी की देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

Regional

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘चैत्र नवरात्रि’ की पावन नवमी तिथि के अवसर पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हवन-पूजन किया। इसके बाद सीएम योगी ने देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया एवं प्रसाद ग्रहण कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैंने कन्या पूजन किया। भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति के प्रति भक्ति निहित है, और हम इसे नवरात्रि के दौरान देखते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने कन्या पूजन किया। भारत की सनातन धर्म की समृद्ध परम्परा में मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव कितना प्रगाढ़ है, उसका उत्कृष्ट रूप हम सबको वासंतिक व शारदीय नवरात्रि के रूप में देखने को मिलता है।’

उन्होंने कहा, ‘आज चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व का नौवां दिन है, यह दिन सिद्धि प्रदान करने वाली दिव्य मां जगत जननी भगवती की आराधना का दिन है। इस पावन नवमी पर सनातन धर्म के भक्त बड़ी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं। कन्या पूजन अनुष्ठान के साथ ही नवरात्रि का भव्य उत्सव अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है।’

एक साल पहले, 500 साल से अधिक की प्रतीक्षा के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, और आज, यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी रामेश्वरम में एक पुल (पम्बन) का उद्घाटन करने जा रहे हैं…”

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत जीवन हो या सांसारिक जीवन, सार्वजनिक जीवन हो या राष्ट्रीय जीवन, सामाजिक रिश्ते हो या राष्ट्रीय रिश्ते…उनका निर्वहन कैसे होना चाहिए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का उच्च जीवन आदर्श हमें यह प्रेरणा प्रदान करता है ।

साभार सहित