रामनवमी को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नज़र, परंपरागत मार्गो से ही निकलेगा जुलूस

Regional

अयोध्या । रामनगरी अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में रामनवमी उत्सव को लेकर उत्साह है। लोग इसकी तैयारियों में जुटे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अयोध्या, लखनऊ, फतेहपुर, मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर, आगरा समेत प्रदेशभर में अलर्ट घोषित किया गया है। जिलों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। जुलूस निकालने की अनुमति सिर्फ परंपरागत मार्गो से ही होगी। नए रूट से जुलूस नहीं निकलेगा। किसी भी तरह की अराजकता करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

अयोध्या में जिला प्रशासन ने इस बार रामनवमी पर्व को लेकर बेहद खास तैयारी की है। श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं पर ड्रोन के माध्यम से रामपथ पर सरयू के पवित्र जल की फुहारें डाली जाएंगी। इसके अलावा रामकथा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ड्रोन से सरयू जल के छिड़काव की तैयारी की जा रही है। वैसे भी सरयू की पौराणिक मान्यता है। रामनवमी पर अयोध्या आने वाले भक्त सरयू में आस्था की डुबकी भी लगाते हैं। ऐसे में इस बार यह विशेष पहल करने की योजना तैयार की गई है।

उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से छह अप्रैल को रामकथा पार्क में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या आयोजित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि रामनवमी के दिन सभी भक्त अच्छे से रामलला के दर्शन कर सकें, इसके लिए राम मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। शहर में भगवान राम को समर्पित पारंपरिक गीत और भजन गूंजेंगे। इस दौरान भक्तों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सरयू नदी में स्नान करते समय भक्तों को कोई कठिनाई न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। धूप से बचाने के लिए राम जन्मभूमि पथ पर छाया की व्यवस्था की गई है। शामियाने और तंबू लगाए जा रहे हैं। भक्तों को पानी पिलाया जाएगा। पैदल चलने वालों भक्तों के पैरों को तपती जमीन से बचाने के लिए जमीन पर चटाइयां बिछाई जाएंगी।

– साभार सहित