Agra News: रूफटॉप मारपीट मामले में आरोपी युवती की मां की ओडियो वायरल, शिकायतकर्ता को देती जा रही है धमकी

Crime

आगरा। अनप्लग्ड कोर्टयार्ड कैफ़े में 23 मार्च को हुई मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद अब आरोपी युवती की मां की ओडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह मुक़दमा दर्ज कराने वाले युवक को धमकी दे रही हैं। वही दूसरी ओर पुलिस में आज मारपीट के आरोपियों में से एक नितिन सतलानी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 23 मार्च को रूफटॉप पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का खुलासा 30 मार्च को पीड़ित दुष्यंत कुमार की रिपोर्ट सामने आने पर हुआ था। इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक युवती अपने साथियों के साथ किसी युवक को बुरी तरह पीट रही थी।

इस मामले में ग्वालियर रोड स्थित सुरक्षा विहार निवासी दुष्यंत प्रताप सिंह ने दो युवतियों सहित अन्य युवकों को नामजद करते हुए थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।

इसी मामले में आज युवती की मां और शिकायतकर्ता दुष्यंत प्रताप के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। युवती की मां युवक को खुलेआम धमकी देतीं सुनीं जा सकतीं हैं। युवक दुष्यंत बार बार सफाई देने की कोशिश कर रहा है पर वह महिला उसकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं हो रही है। बस वह युवक को हड़काती ही जा रही है।