लखनऊ के निर्वाण रिहैब सेंटर में फूड पॉइजनिंग से मंदबुद्धि 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, दो की मौत

Regional

लखनऊ के मोहान रोड पर प्रदेश सरकार द्वारा अनुदानित निर्वाण रिहैब सेंटर में मंगलवार को 22 किशोर-किशोरियों तबीयत बिगड़ गयी। जिसके बाद सभी को लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं, अस्पताल में एक किशोरी ने मंगलवार को दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी ने बुधवार को दम तोड़ दिया। प्राथमिक जांच में फूड प्वाइजनिंग और पानी में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्वाण रिहैब सेंटर का संचालन होता है। इस समय वहां करीब 146 किशोर किशोरियां रहते हैं। मंगलवार सुबह इस केंद्र में रह रहे कुछ मानसिक मंदितों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद अचानक 12 किशोर व 10 किशोरियों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद सभी को आशियाना के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि किशोरियों को दही और खिचड़ी दी गई थी। प्राथमिक जांच में फूड प्वाइजनिंग और पानी में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि सभी किशोर-किशोरियों को डिहाइड्रेशन की दिक्कत थी। मौत का कारण जानने के लिए दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने केंद्र से खाने-पीने की चीजों के 10 नमूने लिए हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि लापरवाही पाए जाने पर संस्था के संचालक व अन्य जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में फूड प्वॉइजनिंग को लेकर अभी जांच चल रही है, लेकिन सेंटर के कर्मचारी पानी में गड़बड़ी होने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, सेंटर संचालक एससी धपोला का दावा है कि कोई भी लापरवाही नहीं हुई है। पानी के लिए वाटर फिल्टर लगाया जाएगा। जांच में पूरी तरह से सहयोग भी किया जाएगा।

-साभार सहित