पाक ने ट्रेन हाईजैक का लगाया आरोप, भारत ने दिया मुहतोड़ जवाब, कहा- पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है

National

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले में अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं। जहां पाक आर्मी हाईजैक से जुड़ा ऑपरेशन खत्म करने की बात कह रही वहीं बलूच विद्रोहियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान झूठ बोल रहा है।

अब हर जगह बेइज्जत होने के बाद पाक ने ट्रेन हाईजैक का आरोप भारत पर लगा दिया। जिसका मुंहतोड़ जवाब भारत ने भी दिया है।

भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत ने पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा लगाए गए उन आरोपों का जोरदार खंडन किया है। पाक ने आरोप लगाया कि जाफर एक्सप्रेस हमले में भारत का हाथ था। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,

हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों की दृढ़ता से खारिज करते हैं। पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है।

भारत ने आगे कहा पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने दावा किया था कि जाफर एक्सप्रेस पर हमले में शामिल विद्रोही अफगानिस्तान में मौजूद सरगनाओं के संपर्क में थे।

पाक ने क्या कहा था?

शफकत अली खान ने अपने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘भारत पाकिस्तान में आतंकवाद में शामिल रहा है। जाफर एक्सप्रेस पर विशेष हमले में आतंकवादी अफगानिस्तान में मौजूद अपने आकाओं और सरगनाओं के संपर्क में थे।” पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध सीमा पर लगातार झड़पों और इस्लामाबाद के दावों के कारण तनावपूर्ण हो गए हैं।

उधर, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया कि सिर्फ ट्रेन में सवार पाक सैन्यकर्मियों को ही बंधक बनाया था और महिला-बच्चों, बुजुर्गों समेत अन्य यात्रियों को स्वयं ही जाने दिया था। सेना के साथ लड़ाई अभी भी जारी है और बंधक सैन्यकर्मी भी कब्जे में हैं, जिन्हें जल्द ही मार दिया जाएगा।

ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार थे

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार थे। आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया और उसपर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आतंकियों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया।

इस हमले को लेकर बलूचिस्तान प्रांत की स्वतंत्रता की मांग करने वाले बीएलए ने कहा कि उसने 20 सैनिकों को मार गिराया और एक ड्रोन को मार गिराया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के क्षेत्र से नहीं हटने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

– साभार सहित