आगरा: थाना फतेहाबाद क्षेत्र में तीर्थयात्रा से लौट रही बस खड़े ट्रक में जा घुसने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 27वें माइल स्टोन के निकट तड़के पांच बजे हुआ।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, महाकुम्भ के बाद अयोध्या होते हुए काशी में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की बस जयपुर लौट रही थी। मार्ग में लोहिया उझावली कट के पास बस एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।
दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। खिड़कियों के शीशे तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
पुलिस और यूपीडा की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को फतेहाबाद सीएचसी ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सक उपलब्ध न होने के कारण उन्हें नजदीकी निजी अस्पतालों में ले जाना पड़ा।
हादसे में बस में आगे बैठे चार यात्रियों की मौत हो गई। डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गए। हादसे के समय अधिकतर यात्री नींद में थे। माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ।
मृतकों में एक आगरा का भी, तीन घायल भी यहीं के
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में 27वें माइल स्टोन पर लोहिया कट पर खड़े ट्रक में यात्री बस की टक्कर से हुए हादसे में मरने वाले चार लोगों में आगरा का दीपक वर्मा भी है। घायलों में भी तीन यात्री आगरा के हैं। तीन अन्य मृतकों में दो जोधपुर और एक यूपी के मिर्जापुर का है।
यह हादसा सुबह 05.40 बजे 27वें माइल स्टोन पर तब हुआ जब बस संख्या- RJ18PB5811 ने ओवरटेक किया और अनियंत्रित होकर ट्रक संख्या RJ11GD0561 से टकरा गई। बस जिस ट्रक से टकराई वह लोहिया कट के पास साइड में खड़ा हुआ था। खड़े ट्रक में बस के टक्कर मारने की वजह से ही बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
बस में सवार गोविन्द लाल पुत्र भंवरलाल पंवार (68 वर्ष) निवासी चीलघर के पीछे चौपासनी रोड सी-10 महावीर नगर, जोधपुर (राजस्थान), रमेश पुत्र रामलाल (45 वर्ष) निवासी- गली नंबर 2 माताजी मन्दिर गजानन्द कालॊनी सुथला जोधपुर (राजस्थान), दीपक वर्मा पुत्र सन्तोष वर्मा (40 वर्ष) निवासी किशोरपुरा की पुलिया, थाना लोहामण्डी आगरा, बबलू पुत्र भगवानदास (40 वर्ष) निवासी पथौरिया तहसील चुनार थाना जमालपुर, मिर्जापुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने चारों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मृतकों के परिवारीजनों को भी सूचना भेज दी गई है।
हादसे में घायल यात्रियों में फाल्गुनी पुत्री गोविन्द उम्र करीब 26 वर्ष टाल हेरिटेज निवास बिग 104 बसई वेस्ट मुम्बई, देऊ परमार पत्नी गोविन्द उम्र करीब 53 वर्ष निवासी टाल हेरिटेज निवास बिग 104 बसई वेस्ट मुम्बई, सोनिया शर्मा पुत्री लालचन्द शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी मीरा रोड मुम्बई, नीलू शर्मा पत्नी लालचन्द शर्मा निवासी मीरा रोड मुम्बई को इलाज के लिए फतेहाबाद के संध्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में अपूर्व गुप्ता पुत्र मुकुल गुप्ता उम्र करीब 27 वर्ष निवासी बादशाहपुर गुड़गांव हरियाणा, गर्विता शर्मा पुत्री दुर्गेश शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी रामबाग आगरा, रामभजन पुत्र सत्य नारायण उम्र 33 वर्ष निवासी नयाबास थाना अछनेरा आगरा, रियाज अहमद पुत्र अली अहमद उम्र 44 वर्ष निवासी घमापुर भदोही, मनीषा पत्नी कमलेश उम्र 38 वर्ष निवासी राजकोट गुजरात, शिल्पा पत्नी तुलसीबाई उम्र- 37 वर्ष निवासी भावनगर गुजरात, तुलसी पत्नी चन्द्रपाल उम्र 46 वर्ष निवासी भावनगर गुजरात शामिल हैं।
इनके अलावा अजय चौहान पत्नी गोविन्द निवासी विधूना औरैया, कोमल पत्नी देवीदास उम्र 23 वर्ष निवासी मुम्बई, हीरा देवी पत्नी दीपक गोवर्धन मथुरा, देवीदास पुत्र मंगल सिंह उम्र- 32 वर्ष निवासी मुम्बई, चिराग पुत्र प्रकाश उम्र 23 वर्ष निवासी राजकोट गुजरात, सोनिया शर्मा पुत्री लालचन्द्र उम्र 40 वर्ष निवासी मीरा रोड मुम्बई, नीलू शर्मा पत्नी लालचन्द्र उम्र् 60 वर्ष निवासी मीरा रोड मुम्बई, कमलेश पुत्र मेघराज उम्र 43 वर्ष निवासी यूनिवर्सिटी रोड आगरा भी घायल हुए हैं। इन घायलों में से कुछ को फतेहाबाद के संध्या हॉस्पिटल और कुछ को सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है।