प्रयागराज और आसपास की सड़कों पर भीषण जाम, एक दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों को व्यवस्था के लिए भेजा

Regional

प्रयागराज। महाकुम्भ में उमड़ी भारी भीड़ के कारण समूचा प्रयागराज ही नहीं, प्रयागराज की ओर जाने वाली सारी सड़कों पर भीषण जाम के हालात हैं। प्रयागराज के संगम रेलवे स्टेशन को कल शाम को ही बंद कर दिया गया था। भीषण जाम के हालातों से निपटने के लिए लखनऊ से एडीजी लॉ एंड आर्डर को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा गया है। इनके साथ ही एमडी विद्युत आशीष गोयल समेत एक दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों को प्रयागराज भेजा गया है ताकि भीड़ को संभाला जा सके।

प्रयागराज में भीड़ की वजह से जाम के हालात शनिवार से बनने शुरू हुए थे। शनिवार को अवकाश होने के कारण बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुम्भ में डुबकी लगाने के लिए पहुंच गए। रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ और अधिक बढ़ गई। रविवार दोपहर के बाद प्रयागराज शहर की ओर आने वाले हर प्रमुख मार्ग पर भीषण जाम लग चुका था। इसके बाद से जाम बढ़ता ही चला गया। प्रमुख मार्गों पर जो जहां था, वहीं खड़ा रह गया है।

महाकुम्भर नगर और प्रयागराज की सड़कों पर भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है। इन इलाकों में पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है। प्रयागराज के संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला 14 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रयागराज के आठ अन्य स्टेशनों से ट्रेनों का आवागमन हो रहा है।

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ इसलिए भी और बढ़ी है कि लोगों ने अब मान लिया है कि महाकुम्भनगर से साधु संतों के अखाड़ों के जाने के बाद अब ज्यादा भीड़ नहीं रहेगी। जो लोग अब तक भीड़ की वजह से महाकुम्भ में डुबकी लगाने नहीं पहुंच पाए थे, वे सभी घरों से निकल पड़े हैं। इसका नतीजा भीषण जाम के रूप में सामने आया है।

शासन और प्रशासन की चिंता 12 जनवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान को लेकर भी है। माघ पूर्णिमा पर संगम तट पर डुबकी लगाने की इच्छा पाले लोग भी महाकुम्भ नगर पहुंचना शुरू हो गए हैं। प्रशासन की चिंता यह है कि दो दिन पहले पहुंच रहे लोग कहीं माघ पूर्णिमा तक यहीं पर डेरा न डाल दें। मौनी अमावस्या से पहले भी ऐसे ही कई दिन पहले से लोग महाकुम्भ नगर पहुंचने लगे थे।