किसानों का दिल्ली कूच : राकेश टिकैत ने किया खुला समर्थन, बोले-किसानों के साथ हुआ अन्याय तो दिल्ली हमसे ज्यादा दूर नहीं

Agra News: आलू भाड़ा वृद्धि पर होने वाली भाकियू की महापंचायत में शिरकत करेंगे राकेश टिकैत, गांवों में जारी है सघन जनसम्पर्क

विविध

आगरा। आगरा के कोल्ड स्टोरेज स्वामियों द्वारा एक झटके में 20 रुपये प्रति पैकेट आलू भाड़ा बढ़ाया जाना जिले के किसानों के बीच आक्रोश पैदा कर रहा है। चंद दिनों के भीतर आलू की खुदाई और शीत गृहों में भंडारण शुरू होना है। भंडारण शुरू होने से पहले किसान इस मुद्दे पर आर-पार के मूड में आ चुके हैं। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) इस मुद्दे को अपने हाथ में ले चुकी है। इसी सिलसिले में किसान नेता राकेश टिकैत 11 फरवरी को आगरा पहुंच रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन ने 11 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से बमरौली कटारा स्थित किसान विद्यापीठ इंटर कॉलेज परिसर में किसान मजदूर महापंचायत आयोजित की है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन और प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा इसमें मौजूद रहेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया और संगठन के अन्य पदाधिकारी इस महापंचायत के लिए पिछले कई दिनों से गांवों में सघन जनसम्पर्क कर रहे हैं। कोशिश की जा रही है कि महापंचायत में इतनी भीड़ जुटे कि इसमें उठाए जाने वाले मुद्दों की आवाज सीधे सरकार तक पहुंचे।

यह महापंचायत जिन मुद्दों को लेकर बुलाई गई है, उसमें टोरंट पॊवर द्वारा किसानों के उत्पीड़न, बिजली के निजीकरण, न्यूनतम समर्थन मूल्य, आगरा में आलू अनुसंधान संस्थान की स्थापना, किसानों की कर्ज माफी, किसान आयोग का गठन, आलू निर्यात पॊलिसी बनाने, यमुना पर बैराज निर्माण, भूमि अधिग्रहण पर रोक व नई सर्किल दरें लागू करने आदि प्रमुख हैं।

इस बीच शीत गृह स्वामियों ने आलू भंडारण के भाड़े में प्रति पैकेट 20 रुपये की वृद्धि की घोषणा की तो इस मुद्दे को भी महापंचायत के विषय में शामिल कर लिया गया है। कोल्ड स्टोरेज में भंडारण शुरू से पहले भाड़े में वृद्धि ने किसानों को बेचैन कर दिया है। अब यही मुद्दा महापंचायत का सबसे ज्वलंत मुद्दा बन गया है। भाकियू के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया कहते हैं, 11 फरवरी की महापंचायत पर इस मामले में आर-पार की लड़ाई शुरू होने जा रही है।