आगरा:- 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा की एक बैठक कल दिनांक 3 फरवरी को बसपा पार्षदों द्वारा बिना किसी नोटिस के नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल के आवास पर धरना प्रदर्शन करने के खिलाफ आयोजित की बैठक में विनोद इलाहाबादी मोहन गुलज़ार राजकुमार विद्यार्थी राकेश चौधरी मनीष चौहान अमित सत्यार्थी विशाल चौहान आदि नेताओं ने अपने संबोधन में बसपाई पार्षदों का कड़ाई से विरोध किया ।
विनोद इलाहाबादी ने कहा कि नगर आयुक्त का आवास हो या किसी अन्य अधिकारी कर्मचारी का आवास हो आवासों पर धरना प्रदर्शन करने का कोई औचित्य नहीं है विनोद इलाहाबादी ने कहा कि पहले आप नोटिस दो नोटिस नोटिस देने की सीमा समाप्त हो जाए तो आप कार्यालय पर धरना प्रदर्शन आमरण-अनशन आपको जैसा आन्दोलन करना है करो जब कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद कोई नहीं सुनता है तो आप जिला अधिकारी/ मण्डलायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करें पर किसी भी अधिकारी कर्मचारी के आवास पर धरना प्रदर्शन करने का किसी भी राजनीतिक दल को अधिकार नहीं है ।
विनोद इलाहाबादी ने यह भी कहा कि इस समय नगर आयुक्त के साथ सभी अधिकारी कर्मचारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में आगरा को प्रथम स्थान दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा कर काम कर रहे हैं अगर किसी भी कर्मचारी अधिकारी को अनर्गल तरीके से परेशान कर स्वच्छ सर्वेक्षण खराब करने की कोशिश नहीं करें क्योंकि यह शहर हम सभी का है और सभी को इस स्वच्छ सर्वेक्षण को सफल बनाने की आवश्यकता है और अगर इस कृत्य की पुनरावृत्ति हुई तो ऐसे बसपाई पार्षदों के आवासों पर कर्मचारी संगठन भी गांधीवादी तारीके से धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन करने के बाध्य होंगे बैठक समाप्त कर महासंघ के नेता नगर आयुक्त को समर्थन देने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे तब तक नगर आयुक्त जा चुके थे