Mathura News: भारत सरकार की स्वास्थ्य सचिव ने मथुरा में परखीं स्वास्थ्य सेवाएं

स्थानीय समाचार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव और आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंदी पर पहुंचकर जाना आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का हाल

– केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुन्य सलिला श्रीवास्तव ने 100 दिवसीय क्षय रोग कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली

मथुरा: जनपद मथुरा में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार की सचिव पुन्य सलिला श्रीवास्तव ने पहुंचकर आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बलदेव और आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंदी का निरीक्षण करके स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 100 दिवसीय क्षय रोग कार्यक्रम की समीक्षा की।

स्वास्थ्य सचिव ने क्षय रोगियों से बात की। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंदी पर तैनात सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) शशांक से 100 दिवसीय अभियान समेत स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहां पर उनके द्वारा ग्राम प्रधान और आशा बहुओं से वार्ता कर कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई।

स्वास्थ्य सचिव के द्वारा मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के लक्ष्मी कांत गौर से वार्ता कर उनके क्षय रोग उन्मूलन में अमूल्य योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। इस दौरान संस्था को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। सचिव के द्वारा आरोग्य मंदिर के अंतर्गत आने वाले तीन मरीजों और उनके परिजनों को पोषण पोटली भी वितरित की गई।
स्वास्थ्य सचिव ने बंदी स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित हैंड हैंडल एक्स-रे मशीन और निक्षय वाहन का भी किया निरीक्षण
इसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य केंद्र बलदेव पर पहुंच कर चिकित्सा अधीक्षक के साथ विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त की और स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित हैंड हैंडल एक्स-रे मशीन और निक्षय वाहन का भी निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव द्वारा निक्षय शिविरों और आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। बंदी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर उपस्थित आशा बहुओं के द्वारा किए जा रहे कार्य के संबंध में चर्चा की। एएनएम, आशा बहुओं और सीएचओ द्वारा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में किए सहयोग की सराहना की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत मेडिकल मोबाइल यूनिट पर स्थापित एक्स-रे मशीन और नाट मशीन लगाकर किए जा रहे एक्स-रे और नाट परीक्षण की सराहना की। साथ ही सभी टीबी टारगेटेड ग्रुप के लोगों की अधिक से अधिक एक्स-रे और लक्षण युक्त लोगों के नाट परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में किया जा रहे कार्यों को समयबद्ध रूप से किए जाने के लिए निर्देशित किया।

सीएचसी बलदेव पर नाट परीक्षण के साथ-साथ अन्य 50 तरह के किए जा रहे परीक्षण पर हो रहे कार्य पर संतोष जताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों से उपचार के संबंध में चर्चा की। इसी दौरान आमजन को दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की l उन्होंने बताया कि भारत सरकार की स्वास्थ्य सचिव से जिलाधिकारी द्वारा मुलाकात की गई और कार्यों से संबंधित चर्चा में संतोषजनक कार्य की प्रशंसा करते हुए किए जा रहे कार्यों को और बेहतर करने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य सचिव के भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा, राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर, राज्य टीबी प्रशिक्षण संस्थान आगरा के निदेशक डॉ. संजीव लवानियां, डॉ. प्रकाश चन्द्रा, सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजीव यादव, डॉ. चित्रेश कुमार निर्मल, डॉ. रोहताश, डॉ.भूदेव सिंह, डॉ.बिजेन्द्र सिसौदिया, डॉ एस पी राठौड़ ,विवेक सारस्वत,संजय सिहोरिया, पारुल शर्मा, डीटीसी के पंकज, लोकेंद्र चौधरी, आलोक तिवारी, शिव कुमार, ग्राम प्रधान, बीडीओ, आशा, एएनएमस सहित अन्य मौजूद रहे।