Video Viral : घर के बाहर सो रहे कुत्ते के पिल्ले को सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी ने कार से चार बार रौंदा, क्रूरता सीसीटीवी में कैद, गिरफ्तार

यूपी के बुलंदशहर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने पप्पी को चार बार कार से रौंदा, पशु क्रूरता का मामला दर्ज

Crime

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले में एक कुत्ते के बच्चे(पप्पी) पर वैगन आर कार को एक या दो बार नहीं बल्कि 4 बार चढ़ाने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। CO सिटी ऋजुल कुमार ने बताया कि पप्पी पर कार चढ़ाने के मामले में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि रिटायर्ड पुलिस कर्मी की ऐसी पशु क्रूरता से पप्पी की मौत हो गई।

रिटायर्ड पुलिसकर्मी की क्रूरता ने पप्पी की मौत

यूपी के बुलंदशहर में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कोतवाली देहात के गंगानगर का बताया जा रहा है। वीडियो में एक वैगन आर कार सवार कार को बैक करने के दौरान घर के बाहर सड़क पर सो रहे पप्पी को एक बार नहीं बल्कि 4 बार उस पर चढ़ाकर पहिए से कुचलता है, और कार को बैक कर घर के अंदर चला जाता है। रिटायर्ड पुलिस कर्मी सुखवीर सिंह की ये पशु क्रूरता की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई तो इसे X पर पोस्ट करते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन में सक्रिय हुई पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

पप्पी को कुचलने वाले सुखवीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की जा रही है अग्रिम विधिक कार्रवाई 

बुलंदशहर के सीओ ऋजुल कुमार ने बताया कि कार से पप्पी को कुचलने वाले सुखवीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

साभार सहित