जल-थल और नभ को सुरक्षित करने का मिशन: PM मोदी ने नौसेना को सौंपे 3 स्वदेशी युद्धपोत

Exclusive

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी दिवस के मौके पर आज भारतीय नौसेना डॉकयार्ड में तीन युद्धपोत समर्पित किये. ये तीनों युद्धपोत हैं- आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर, भारत की समुद्री ताकत को मजबूती देने में ये तीनों युद्धपोत काफी उपयोगी साबित होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है. ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि देश में पहली बार एक डिस्ट्रॉयर, एक फ्रिगेट और एक सबमरीन को एक साथ कमीशन किया जा रहा है. सबसे गर्व की बात कि ये है तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया हैं, देश की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था. आज उनकी इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ हम एक बड़ा कदम उठा रहे हैं.

21वीं सदी की नेवी को सशक्त बनाने का अभियान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है. उन्होंने कहा कि आज छत्रपति शिवाजी महाराज की इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ अहम कदम उठाया जा रहा है.

जल, थल और नभ को सुरक्षित करने का मिशन

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत को पूरी दुनिया और खासतौर पर ग्लोबल साउथ में एक विश्वसनीय और जिम्मेदार दोस्त के तौर पर माना जाता है. भारत ऐसा देश है जो विस्तारवाद में नहीं, बल्कि विकासवाद के काम में यकीन रखता है.

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत का सैन्य सामर्थ्य भी अधिक सक्षम और आधुनिक हो, ये देश की प्राथमिकताओं में से एक है. जल हो, थल हो, नभ हो, गहरा समुद्र हो या असीम अंतरिक्ष, हर जगह भारत अपने हितों को सुरक्षित कर रहा है. निरंतर रिफॉर्म किए जा रहे हैं.

जाबांज नौसेना ने हजारों की जान बचाई

उन्होंने कहा कि भारत आज पूरे हिंद महासागर क्षेत्र में सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले देश के रूप में उभरा है. पिछले कुछ महीनों में हमारी नौसेना ने हजारों लोगों की जान बचाई है और लाखों डॉलर के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्गो को सुरक्षित किया है. इससे दुनिया भर में भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है

देश के कोने कोने में पहुंच रहा विकास

उन्होंने इस दौरान एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान लिए गए बड़े निर्णयों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अहम मिशन के साथ शुरू हुआ है. देश की जरूरतों को ध्यान में रखकर तेज गति से नीतियां बनाई गई हैं. देश के कोने-कोने और हर क्षेत्र में विकास तेज गति से पहुंच रहा है.


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.