विराट कोहली पत्नी और बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम पहुंचे, मांगा प्रेम और भक्ति का आशीर्वाद

SPORTS

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कई धार्मिक यात्राएं की है. दोनों मशहूर संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात से लेकर बाबा नीम करौली के कैंची धाम तक जा चुके हैं. वहीं अब एक बार फिर से इस स्टार जोड़ी ने प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई. विराट कोहली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान विराट ने उन्हें घुटनों के बल लेटकर प्रणाम किया. जबकि अनुष्का शर्मा ने महाराज को दंडवत प्रणाम किया, अनुष्का ने संत से आशीर्वाद स्वरुप प्रेम और भक्ति की मांग की.

अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से मांगी प्रेम और भक्ति

वृन्दावन के लोकप्रिय संत हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मुलाकात करने और उनके दर्शन के लिए अक्सर ही देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचती है. विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज के पास दूसरी बार पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने विराट अनुष्का से हाल चाल पूछा. इसके बाद अनुष्का ने कहा, ‘पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे. और मुझे लगा कि पूछुंगी लेकिन वहां जो भी बैठा था उन सबने कुछ ना कुछ उसी तरह का सवाल आपसे किया, और जब में आपसे मन ही मन बातें कर रही थी मेरे जो भी सवाल थे. अगले दिन में एकांतिक वार्तालाप देखती थी तो कोई ना कोई वो सवाल पूछ लेता था. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘आप बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दो,

प्रेमानंद महाराज ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए उनकी तारीफ भी की. संत ने कहा, बहुत बहादुर है ये लोग (विराट कोहली और अनुष्का शर्मा). संसार का यश सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुड़ पाना बहुत कठिन होता है. हमें लगता है कि विशेष प्रभाव आपका इनके ऊपर भक्ति का पड़ेगा. भक्ति से ऊपर कुछ नहीं है. नाम जाप करो, खुश रहो. और खूब प्रेम से रही. खूब आनंद से रही’.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे कोहली

हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली अपने बल्ले से जादू नहीं बिखेर सके. उन्होंने पांच मैचों की नी पारियों में महज 190 रन बनाए, विराट के बल्ले से महज एक मात्र शतक (पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन) आया था.


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.