-बीती रात हालत बिगड़ने पर अधिकारी धरनास्थल से जिला अस्पताल ले गए
– हालत में सुधार न होने पर आज पूर्वाह्न में मेडिकल कॊलेज ले जाए गए
आगरा। किसानों का धरना 19वें दिन भी जारी रहा। सीडीओ ऒफिस पर किसानों का धरना चल रहा है तो अस्पताल में किसान नेता श्याम सिंह चाहर और दिलीप सिंह की भूख हड़ताल। बीती रात किसान नेता श्याम सिंह चाहर की तबीयत ज्यादा खराब होने पर पहले उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाना पड़ा, जहां अब आईसीयू में भर्ती किया गया है।
बीती रात साढ़े दस बजे श्याम सिंह चाहर की हालत बिगड़ने पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारी उन्हें जबरन धऱनास्थल से ले गए और फिर से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जिला अस्पताल में भी हालत में सुधार न होने पर अधिकारी उन्हें मेडिकल कॊलेज ले गए। रात में दिलीप सिंह को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वे आज फिर अस्पताल छोड़कर धरनास्थल पर पहुंच गए।
किसान सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार के विरुद्ध धरना दे रहे हैं। किसान नेता श्याम सिंह चाहर, छीतरिया और दिलीप सिंह का आमरण अनशन 17 दिन से चल रहा है। ये कथित घोटाले के आरोपी सहकारी समितियों के सहायक निबंधक के खिलाफ मुकदमे की मांग कर रहे हैं। किसान नेता अपनी जिद पर हैं और प्रशासन उनकी मांग पूरी करता नहीं दिख रहा।
किसानों ने आरोप लगाया है कि सहकारिता विभाग में जनपद की 21 सहकारी समिति के गोदामों के निर्माण में 4 करोड़ 12 लाख रुपये का घोटाला हुआ है। किसानों ने कहा है कि जिला प्रशासन दोषियों को बचाने की मंशा रखता है।
किसान नेताओं ने कहा है कि वे हर कीमत पर आरोपियों को जेल भिजवाकर ही दम लेंगे। धरनास्थल पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं। किसानों ने कहा है कि वे कल 10 जनवरी को जिला मुख्यालय पर पेट के बल लेटकर न्याय की गुहार करेंगे।
धरनास्थल पर बाबूलाल प्रधान, केके प्रधान,धर्मेन्द्र प्रधान, रामू चौधरी, प्रदीप शर्मा, भरत कुशवाह, पप्पू कोली, रामेश्वर तोमर, राज़कुमार शर्मा, गुड्डू चाहर, ओम प्रकाश बघेल, राकेश शर्मा, सूरज पाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, परवीन, लीला, चखन लाल, कुलदीप रावत, देवेंद्र सिंह, प्रमोद भारद्वाज, अशोक कुमार, सत्यभान, बच्चू सिंह, अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.