आगरा: केंद्रीय हिन्दी संस्थान से सेवानिवृत डा अश्विनी श्रीवास्तव और आरबीएस डिग्री कॉलेज से सेवानिवृत उनकी पत्नी डॉ माया श्रीवास्तव ने मंगलवार को शहीदों की पत्नियों के कल्याणार्थ एक लाख रुपये का चेक भेंट किया। श्रीवास्तव दंपति छह साल से लगातार एक लाख रुपये का चेक देते आ रहे हैं।
उन्होंने यह चेक सैनिक कल्याण भवन में कैप्टन सुनील कुमार को सौंपा। इस अवसर पर रोटरी क्लब के नरेश सूद, प्रमोद सक्सेना, डा. सरोज प्रशांत, मंजू मित्तल, वीना पोदार, मीरा, सरोज गालव आदि मौजूद रहे।