Video : यूपी में BJP का स्टीकर लगाकर खुलेआम गुंडागर्दी, पहले बाइक सवार को रौंदा, फिर बाइक को 2 किमी तक घसीटा

यूपी के संभल में BJP का स्टीकर लगी गाड़ी ने पहले बाइक सवार को मारी टक्कर फिर 2 किमी तक घसीटा

Crime

यूपी के संभल जिले में चौंका देने वाला हादसा सामने आया है। जहां एक बोलेरो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक बोलेरो में फंस गई और घिसटने लगी। बोलोरो चालक ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी और करीब 2 किलोमीटर तक बाइक सवार को घसीटते हुए ले गया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्स पर वीडियो पोस्ट के मुताबिक, बोलेरो के पीछे बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ है।  बोलेरो पर बीजेपी का स्टिकर लगा है और ग्राम प्रधान लिखा हुआ है। इससे साबित होता है कि सत्ता का नशा दबंगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

इस दौरान बाइक से लगातार चिनगारी निकलती रही। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देख लोग हैरान हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके के मुरादाबाद मार्ग स्थित वाजिदपुरम के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद जिले के शहजाद खेड़ा गांव के निवासी सुखवीर रविवार शाम को अपनी ससुराल से बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मुरादाबाद मार्ग पर पहुंचे, एक बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद बोलेरो चालक ने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, जिससे बाइक और उसके सवार युवक ने गाड़ी के साथ करीब 2 किलोमीटर तक घिसटने का सामना किया। इस दौरान बाइक सवार युवक गिर पड़ा, लेकिन गाड़ी चलाते हुए चालक ने बाइक को घसीटते हुए आगे बढ़ाया।

घटना को एक अन्य कार सवार ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हादसे में घायल सुखवीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक फरार हो गया है और उसकी गाड़ी का नंबर पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जैसे ही गाड़ी का नंबर मिलेगा, पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

साभार सहित