संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को जान से मारने की धमकी

Regional

संभल। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। सांसद के आवास में कार्यरत केयरटेकर का आरोप है कि दूसरे संप्रदाय के युवक ने पहले 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश की थी और जब सांसद के घर आकर धमकी देकर गया है। मामले ने केयर टेकर ने नखासा पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुट गई है।

दरअसल, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास पर मुहल्ला लोधी सराय निवासी कामिल केयर टेकर के रूप में कार्यरत है। कामिल का आरोप है कि गुरुवार की शाम दूसरे संप्रदाय का एक युवक सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास में घुस आया और सांसद व उनके पिता को पूछने लगा।

आरोप है कि युवक ने सांसद और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के बारे में अपशब्द कहे और कहने लगा कि दोनों बाप बेटों ने परेशान कर रखा है। युवक को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना और सांसद व उनके पिता को जान से मारने धमकी देकर चला गया।

आरोप है कि यह वही युवक था, जो 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास कर चुका है। इसके बाद अब वह सांसद के आवास पर पहुंच गया और धमकी दी कि वह दोनों को जान से मार देगा। मामले में केयर टेकर कामिल की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं पुलिस भी जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.