Firozabad News: ओआरएस एंड जिंक कॉर्नर का सीएमएस ने किया शुभारंभ, डायरिया प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई

विविध

फिरोजाबाद: राजनारायण महेश्वरी जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद फिरोजाबाद व जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में जागरण पहल रैकेट इंडिया डेटॉल बनेगा स्वास्थ्य इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत ओआरएस एंड जिंक कॉर्नर लगाकर लाभों के बारे में जानकारी दी गई। इस बीच डायरिया नेट जीरो प्रोग्राम के उद्देश्य पर रोशनी डाली।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरसी केशव ने फीता काटकर किया। उन्होंने ओआरएस और जिंक के महत्व और लाभ पर चर्चा की। उन्होंने ओआरएस, जिंक क्या है और कब इसका प्रयोग करना चाहिए इसके बारे में विस्तार से बताया। शून्य से छह साल तक के बच्चों के लिए क्यों आवश्यक है, यह भी बताया साथ ही डायरिया से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सीएमएस ने महिलाओं को डब्ल्यूएचओ के सात सूत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को 20 सेकेंड तक हाथ धोने का सही तरीका बताते हुए टीकाकरण के लिए जागरूक किया। इसके बाद घर-घर भ्रमण कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा की।

कार्यक्रम में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद डॉ.फार्रुख शेख, शिकोहाबाद के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संजय कुमार, अस्पताल प्रबंधक शिकोहाबाद डॉ.शाने आलम, गुंजन, डोली, नेहा सिंह, योगेश कुमार, अभिषेक वर्मा,सृष्टि गुप्ता, राज नारायण, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विकास चतुर्वेदी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भानु प्रताप सिंह, गुलाबी दीदी नीरू देवी, रूबी आदि मौजूद रहे।

इनके बारे में दी जानकारी

– 1 डेटॉल साबुन से हाथ धोना
– 2 सुरक्षित स्वच्छ पेयजल
– 3 सुरक्षित शौचालय
– 4 स्तनपान
– 5 रोटा वैक्सीन
– 6 जिंक की टैबलेट
– 7 ओआरएस का घोल

-up18News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.