आगरा। गणित विभाग के प्रो. आरके श्रीवास्तव को आगरा कॉलेज का कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया है। देर रात उन्होंने कालेज पहुंचकर चार्ज ले लिया है।
प्रो. अनुराग शर्मा को आयोग ने आगरा कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया था। उनके फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी पाने के मामले में सीजेएम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई थी। सीजेएम के आदेश पर लोहामंडी थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
वह तभी से छुट्टी पर चले गए थे। हाईकोर्ट भी राहत लेने पहुंचे थे लेकिन कोई राहत नहीं मिली थी। इधर कमिश्नर के द्वारा गणित विभाग के प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव को कार्यवाहक प्राचार्य बना दिया गया है।