Agra News: सनातन यात्रा में बांग्लादेशी हिन्दुओं के समर्थन में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

स्थानीय समाचार

श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम के उपरान्त बाह क्षेत्र में आचार्य देवकी नन्दन ठाकुर के समर्थन में निकाली गई सनातन यात्रा

पीड़ित बंगालदेशी भाई बहनों को भारत लाने व भारत में धुसपैठिए बंगलादेशियों को बाहर निकालने की उठी मांग, खूब लगे भागवान राम के जयकारे

आगरा। हम हिन्दू एक सब एक हैं…, बांग्लादेशी भाई बहनों हम तुम्हारे साथ हैं, जय श्रीराम और जय बजरंग बली के जयकारों संग बांग्लादेश में पीड़ित हिन्दू भाई बहनों के समर्थन में हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ा। बाह में आयोजित आचार्य देवकी नन्दन ठाकुर की श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम के उपरान्त कथा स्थल से बाह कस्बा तक सनातन यात्रा का आयोजन आचार्य देवकी नन्दन ठाकुर के नेतृत्व में किया गया।

हाथों में भगवा ध्वज लिए और हिन्दु एकता व बांग्लादेशिी के सहयोग के नारे लगाते हुए मानों सम्पूर्ण गांव के लोग शामिल होने यात्रा में पहुंच गए। इस मौके पर आचार्य देवकी नन्दन ने कहा कि हमें बांग्लादेशी हिन्दुओं तक ही नहीं बल्कि अत्याचारियों तक भी यह संदेश पहुंचाना है कि हिन्दू एक हैं और हमेशा एक दूसरे के यहयोग के लिए साथ खड़े हैं। हिन्दुओं के अहिंसावादी और शांति प्रिय होने के कारण हिन्दुओं को कमजोर समझने की भूल न की जाए। यात्रा में युवाओं के साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी भारी संख्या में शामिल हुए। अनुमानित तौर पर लगभग 50 हजार लोगों शामिल थे सनातन यात्रा में।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव खेड़िया, ऋषि सेथिया, अनिल सोमानी, गौरव, संदीप राजा, उज्ज्वल अरोरा, दिनेश सुरेखा, राहुल गर्ग, सोमित जैन, ईश्वर वर्मा, मनीष राठी, श्याम लाडिया, विकास, पवन ओझा, सूर्य गट्टानी, प्रतिमा आदि मौजूद थे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.