Agra News: पित्ताशय पथरी और अपेंडिक्स के मुफ्त आपरेशन का शिविर 26 को, 15 से 25 दिसंबर तक करा लें रजिस्ट्रेशन

विविध

− डॉ. दिव्या प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन के सहयोग से सिकंदरा स्थित शांति वेद हॉस्पिटल में लगेगा 29वां शिविर

− 15 से 25 दिसंबर तक विजय नगर स्थित शांति वेद हास्पिटल में होंगे रजिस्ट्रेशन. डॉ. अजय प्रकाश और उनकी टीम करेगी शिविर में आपरेशन

आगरा। लॉयंस क्लब विशाल, लॉयंस क्लब विशाल चैरिटेबल ट्रस्ट और डॉ. दिव्या प्रकाश मेमोरियल ट्रस्ट एक बार फिर पित्ताशय की पथरी और अपेंडिक्स से संबंधित आपरेशन का बड़ा शिविर लगाने जा रहे हैं। जनहित के इस सेवा कार्य का पोस्टर विमोचन क्लब द्वारा गुरुवार को गुरु का ताल, सिकंदरा स्थित शांति वेद हॉस्पिटल में किया गया।

दीप प्रज्जवलन के साथ पोस्टर विमोचन समारोह का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लॉयंस क्लब विशाल वृहद रूप से स्वास्थ्य सेवा कार्य में सदैव से अग्रणी रहता है। पित्ताशय की पथरी एवं अपेंडिक्स के आपरेशन निःशुल्क करवाने का प्रकल्प डॉ दिव्या प्रकाश मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से विगत 28 वर्ष से अनवरत जारी है। इस वर्ष 29वां आपरेशन शिविर लगाया जाएगा।

वरिष्ठ सदस्य अजय बंसल ने बताया कि हर वर्ष 100 से अधिक ऒपरेशन करवाए जाते हैं। एक दिन में 85 ऒपरेशन कर राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले डॉ. अजय प्रकाश अपनी टीम के साथ शिविर में आपरेशन करेंगे।

शिविर संयोजक सुनील गुप्ता ने बताया 15 से 25 दिसंबर तक विजय नगर स्थित शांति वेद हॉस्पिटल में आपरेशन के रजिस्ट्रेशन होंगे।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजय प्रकाश ने बताया कि शिविर में होने वाले ऑपरेशन से पूर्व इस बात का ध्यान रखा जाता है कि मरीज की आयु 60 वर्ष से अधिक न हो और उसकी डायबिटीज और ब्लड प्रेशर नियंत्रण में हो। साथ ही मरीज के परिवार से एक बोतल रक्तदान जागरूकता के लिए करवाया जाता है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले, निर्धन असहाय लोगों तक चिकित्सा पहुंचाना शिविर का उद्देश्य है। शिविर में निःशुल्क जांच एवं दवा भी दी जाती हैं। खान पान और जीवनचर्या के कारण आज पित्ताशय की पथरी की समस्या बढ़ती जा रही है। विशेषकर महिलाएं इससे अधिक पीड़ित रहती हैं। पित्ताशय की पथरी के निदान का एकमात्र उपाय आपरेशन ही है।

लेप्रोस्कॉपी सर्जन डॉ श्वेतांक प्रकाश ने कहा कि पथरी की समस्या को अनदेखा करना कैंसर के मुहाने पर भी पहुंचा सकता है। इसका आपरेशन दूरबीन विधि से बहुत आसानी और सफलता से किया जाता है। एक दिन बाद ही मरीज को छुट्टी दे दी जाती है।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर डॉ ब्लॉसम, डॉ संजय प्रकाश सहित क्लब के सचिव सुनील बंसल, सुनील अग्रवाल, संतोष माहेश्वरी, विनय बंसल, अनूप गुप्ता, सीमा अग्रवाल, मीना बंसल, निशा गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.