मुरादाबाद में एक पॉश सोसायटी में मुस्लिम समुदाय के एक डॉक्टर को मकान बेचे जाने पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन हुआ और स्थानीय लोगों ने फ्लैट बेचने वाले व्यक्ति के लिए ‘मकान वापस लो’ के नारे लगाए।
यह घटना टीडीआई सिटी सोसायटी में हुई, जहां निवासियों को डर है कि अगर किसी अन्य समुदाय का कोई व्यक्ति वहां रहता है तो “सोसायटी की जनसांख्यिकीय संरचना में गड़बड़ी पैदा होगी।” समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, घर के पिछले मालिक डॉ. अशोक बजाज ने यह संपत्ति डॉ. इकरा चौधरी को बेच दी थी।
निवासियों ने कॉलोनी के गेट पर ‘डॉ अशोक बजाज अपना मकान वापस लो’ के बैनर लेकर प्रदर्शन किया। क्रेता और विक्रेता दोनों ही टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।
‘यह एक हिंदू समाज है’
रिपोर्ट में एक प्रदर्शनकारी के हवाले से कहा गया है, “यह एक हिंदू सोसायटी है, जहां 400 से अधिक हिंदू परिवार रहते हैं। हम नहीं चाहते कि अन्य समुदायों का कोई व्यक्ति यहां रहे।” उन्होंने आगे बताया कि यह घर एक मंदिर के पास है। टीडीआई सिटी सोसायटी के अध्यक्ष अमित वर्मा भी प्रदर्शनकारियों में शामिल हुए।
एक अन्य निवासी ने कहा, “हमें डर है कि यदि अन्य समुदाय वहां बसने लगे और हिंदू वहां से चले जाएं तो समाज की जनसांख्यिकीय संरचना में गड़बड़ी पैदा हो जाएगी और अवांछित परिवर्तन हो सकते हैं।”
जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार सिंह ने कहा कि सोसायटी के सदस्यों ने मकान बेचे जाने पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने कहा, “हम संबंधित पक्षों से बात कर रहे हैं और इसका सर्वसम्मत, सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।”
यह घटना उत्तर प्रदेश में एक अन्य सांप्रदायिक विवाद के तुरंत बाद हुई है, जो सम्भल में एक मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए अदालत के आदेश से जुड़ा हुआ है। 24 नवंबर को संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा मुगलकालीन मस्जिद की जांच के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। झड़पों में चार लोगों की मौत हो गई और पुलिस कर्मियों तथा स्थानीय लोगों में से कई घायल हो गए।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.