श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट की खाटू धाम में निशान यात्रा नौ और दस को
आगरा। श्रीश्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट आगामी सात दिसम्बर को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कराने जा रहा है। इसके अगले दिन यानि आठ दिसम्बर को रात 10 बजे सीकर स्थित खाटू धाम के लिए 500 से अधिक श्रद्धालु रवाना हो जाएंगे। खाटू धाम में निशान यात्रा और संकीर्तन में शामिल होंगे, जहां श्याम बाबा का भव्य फूल बंगला व भजन संध्या का भी आयोजन होगा
यह जानकारी जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम मंदिर में रविवार को आयोजित आमंत्रण विमोचन कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने दी। ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंघल ने बताया कि 8 दिसम्बर को रात 8 बजे जीवनी मंडी स्थित पैट्रोल पम्प से चार बसों व अपने निजी वाहनों से श्रद्धालु सीकर जिले में रींगस स्थित खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना होंगे।
रींगस में निशान भवन से 9 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से श्याम बाबा का भव्य डोला राजकोट के ढोल नगाड़ों संग निकाला जाएगा। घोड़ों व ऊंटों की सवारी के साथ संकीर्तन करते हुए श्रद्धालु चलेंगे। आतिशबाजी भी होगी। बरेली की जली द्विवेदी भजन संजन संध्या में अपने भक्ति के स्वर बिखेरेंगी।
ट्रस्ट के महासचिव ऋषिक मांगलिक ने बताया कि 10 दिसम्बर को खाटू नरेश को पोशाक व श्रंगार अर्पित कर आगरा के भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इससे पूर्व 7 दिसम्बर को जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में 6 जोड़ों का ट्रस्ट द्वारा विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। बरात सुबह 11 बजे रावतपाड़े से बैंडबाजों के साथ दरेसी पैट्रोल पम्प, कचहरी घाट, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पहुंचेगी, जहां विवाह की सभी परम्पराओं को विधि विधान के साथ सम्पन्न किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, जतिन गर्ग, अंकित बंसल, अनिल कुमार गुप्ता, अतुल बंसल, मनीष गोयल, विष्णु शर्मा, अभिषेक गोयल, प्रिंस जैन, सागर गुप्ता आदि मौजूद थे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.