Agra News: “मेरी हत्या करना चाहती है, आए दिन करती है पथराव”, पिता ने लगाया बेटी पर आरोप

Crime

आगरा: थाना जगदीशपुरा में एक पिता ने अपनी ही बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वह उनकी हत्या करना चाहती है। बेटी की हरकतों से पिता समेत पूरा परिवार दहशत में है।

शकुंतला नगर निवासी 67 वर्षीय देवी सिंह ने कहा कि बेटी प्रेम विवाह करने के बाद से रंजिश मानती है। आए दिन घर में पथराव करके चली जाती है। वह कभी भी बड़ी घटना कर सकती है। देवी सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटी की वर्ष 2015 में शिक्षिका के पद पर नौकरी लगी थी। वर्तमान में बेटी मथुरा में तैनात है। बेटी ने बिना बताए अपनी मर्जी से सचिन नामक युवक से प्रेम विवाह कर लिया। उन्हें वर्ष 2021 में बेटी के प्रेम विवाह की जानकारी हुई।

उन्होंने पुत्री से दामाद और ससुरालवालों से मिलवाने के लिए कहा। तब से ही बेटी उन्हें अपना दुश्मन मानने लगी। उनसे आए दिन गाली गलौज और मारपीट करने लगी। इस पर उन्होंने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया। वर्ष 2021 में ही उसने उनसे मारपीट की। पुलिस ने मेडिकल भी कराया था।

पिता का आरोप है कि बेटी घर में ज्वलनशील पदार्थ फेंककर चली जाती है। विगत सितंबर माह में उसने घर के अंदर ज्वलनशील पदार्थ फेंका था, जिससे पुत्रवधू और पौत्र घायल हुए थे। विगत 27 अक्तूबर की रात घर पर आकर फिर से पथराव किया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.