Agra News: 12 अक्टूबर निकाली जाएगी प्राचीन दशहरा शोभायात्रा, सेंट जोंस चौराहे पर होगा अस्सी फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन

विविध

आगरा: जटपुरा लोहामंडी स्थित प्राचीन श्रीरामचंद्र मंदिर से परंपरागत दशहरा शोभायात्रा 12 अक्टूबर निकाली जाएगी।

आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष लगभग शोभायात्रा में लगभग 60 आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। बैंड बाजों संग धूमधाम से दशहरा शोभायात्रा शाम पांच बजे प्रारम्भ होकर श्रीराम चंद्र मंदिर से प्रारम्भ होकर न्यूराजामंडी, तोता का ताल, बल्देवगंज, लोहामंडी बाजार, राजामंडी बाजार होती हुई सेंट जोंस चौराहे पर पहुंचेगी। जहां 80 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। शोभायात्रा में सबसे आकर्षक श्रीराम व रावण की सेना में बीच युद्ध करते वानर व राक्षसों की झांकी होगी। 14 अक्टूबर को राजगद्दी कार्यक्रम अग्रसेन वाटिका बोदला में आयोजन किया जाएगा।

बुधवार को दशहरा शोभायात्रा आयोजन समिति का शपथ ग्रहण समारोह लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान दशहरा शोभायात्रा के आमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया गया। संचालन महामंत्री राजपाल यादव ने किया।

अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महेन्द्र खंडेलवाल, राहुल चतुर्वेदी, कार्यकारी अध्यक्ष तरुन सिंह, हेमन्त प्रजापति, राजगद्दी प्रभारी कुमार गुरु कपूर, सर्व व्यवस्था प्रमुख रामदास कटारा, दीपक अग्रवाल, प्रेमा वर्मा, विक्रांत सिंह, दीपक सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, मौनी पारीक, टीटू पंडित, शिवम मिश्रा, उपाध्यक्ष अजय जैन, अरिहंत जैन, नवयुवक मण्डल संयोजक दीपक सिंह, रोहित शर्मा, संतोष अग्रवाल, तुषार दीक्षित, मुकेश राजपूत, लिली गोयल, आशीष जैन, हर्ष यादव, पंकज कुमार, देव शर्मा, शुभम सिंह, पुष्पेन्द्र चौधरी ने अपने पद की शपथ ली


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.