Agra News: गांधी जयंती पर आगरा कॉलेज में संभाषण का आयोजन, एनसीसी एनएसएस ने चलाया सफाई अभियान

विविध

आगरा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री भवन में मनाई गयी। इस कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि पूर्व डीजीसी सिविल राजेश कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे जिन्होंने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश कुलश्रेष्ठ ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारतीयों में स्व की भावना जागृत की। उनके बताए हुए विचारों से ही आज भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। युवाओं को महात्मा गांधी के बताए गए चरित्र को अपने व्यक्तित्व में समाहित करना चाहिए।

कार्यवाहक प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री दोनों इस देश के महान पुरुष हैं। दोनों ने ही देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनके आदर्शों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

कार्यक्रम की भूमिका प्रो अमित अग्रवाल ने रखी एवं प्रो आशीष कुमार ने अतिथियों का परिचय दिया। संचालन प्रो कल्पना चतुर्वेदी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो आंश्वना सक्सेना ने किया। प्रो केपी तिवारी, प्रो बीके शर्मा, प्रो भूपेंद्र सिंह, प्रो चंद्रवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रो रचना सिंह, प्रो मीना कुमारी सिंह, प्रो महावीर सिंह, प्रो गौरांग मिश्रा, प्रो विवेक भटनागर, प्रो रिजु निगम, डा श्याम गोविंद, प्रो मनोज शर्मा, प्रो राजेश जौहरी, प्रो अवधेश जौहरी, प्रो एमएस यादव, डा अनुराग पालीवाल, डा सत्यदेव शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राजीव सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स एवं संगीत विभाग के छात्र–छात्राओं का विशेष योगदान रहा।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.