अलकायदा मॉड्यूल के 14 आतंकी गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक फैला नेटवर्क, झारखंड का डॉक्टर निकला मास्टरमाइंड

National

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान और यूपी एसटीएफ के सहयोग से अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े 14 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान और यूपी एसटीएफ के सहयोग से झारखंड, राजस्थान और यूपी में एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मॉड्यूल को रांची का रहने वाला डॉक्टर इश्तियाक लीड कर रहा था। ये भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे। इस दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम की टीम ने छापेमारी कर राजस्थान के भिवाड़ी से छह और झारखंड-यूपी से आठ यानी कुल 14 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध अलग-अलग राज्यों से थे, जिसका मुखिया झारखंड का डॉक्टर इश्तियाक था। फिलहाल अलग-अलग जगहों पर छापामारी चल रही है। अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। कई स्थानों से हथियार, गोला-बारूद, साहित्य आदि बरामद किए गए हैं। अब तक कुल 17 स्थानों पर छापामारी की गई है।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.