एक्स के मालिक एलन मस्क ने लिया डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू, कमला हैरिस, किम और पुतिन पर की बात

Exclusive

ये इंटरव्यू तय वक्त से थोड़ी देरी पर शुरू हुआ था. जिसके लिए मस्क ने साइबर हमले को ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने इसे अनौपचारिक इंटरव्यू बताया, जो खुले दिमाग वाले स्वतंत्र मतदाताओं की मदद करेगा.

ट्रंप ने मस्क को “सभी रिकॉर्ड तोड़ने” के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग इस इवेंट को सुन पा रहे हैं. मस्क ने बातचीत की शुरुआत ट्रंप की हत्या की कोशिश वाली घटना से की.

अपने अनुभव के बारे में विस्तार से बात करने से पहले ट्रंप हँसने लगे. उन्होंने कहा कि ये “सुखद तो बिलकुल नहीं” था. 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में हुए दंगों के बाद ट्रंप को इस प्लेटफॉर्म पर दो साल के लिए बैन कर दिया गया था.

वहीं मस्क ने एलान किया कि ये इंटरव्यू बिना स्क्रिप्ट के होगा और किसी मुद्दे पर बोलने की कोई लिमिट नहीं होगी. उन्होंने कहा था कि ये बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है.
एक्स और फेसबुक जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन होने के बाद ट्रंप ने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल लॉन्च किया था.
यहां ट्रंप के 7.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि उन्हें एक्स पर 88 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

कमला हैरिस, किम जोंग उन और पुतिन पर क्या बोले ट्रंप?

इस इंटरव्यू में अभी तक मस्क और ट्रंप ने तमाम मुद्दों पर बात की. इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर भी बोले. ट्रंप ने कमला हैरिस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बाद से ऐसे इंटरव्यू नहीं दिए, जैसे वो अभी दे रहे हैं.

आयरन डोम पर क्या कहा

इसराइल का मिसाइल डिफेंस सिस्टम आयरन डोम उसके लिए हमेशा से एक सुरक्षा कवच रहा है. ट्रंप ने कहा, “हमारे पास आयरन डोम क्यों नहीं हो सकता? इसराइल के पास है.”
आयरन डोम शॉर्ट रेंज वाले हथियारों के हमले रोकने में कारगर है. इसे अमेरिकी सपोर्ट के साथ इसराइली कंपनियों ने 2006 में बनाया था.

पुतिन और किम जोंग पर बोले

ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को जानते हैं. ट्रंप ने कहा कि “वो स्मार्ट हैं. जब वो (पुतिन और किम) कमला और सोते हुए जो (राष्ट्रपति जो बाइडन) को देखते हैं, तो इन्हें यकीन नहीं होता.”
ट्रंप ने आगे बताया कि उन्होंने पुतिन से मना किया था कि यूक्रेन पर हमला न करें, लेकिन पुतिन ने बात नहीं मानी.

बाइडन को ठहराया ज़िम्मेदार

ट्रंप ने कहा कि अगर बाइडन न होते तो रूस यूक्रेन पर हमला न करता. मस्क ने इस पर ट्रंप से कहा कि उन्होंने एकदम सही बात कही.

ट्रंप ने कहा, “पुतिन के साथ मेरी खूब बनती है और वो मेरा सम्मान करते हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि वो अक्सर पुतिन से बात करते थे.

ट्रंप ने दावा किया, “वो (यूक्रेन) उनकी (पुतिन) आंखों का तारा था. मैंने उनसे कहा था कि ऐसा मत करो.”

15 प्वाइंट्स में पढ़ें ट्रम्प के इंटरव्यू की बड़ी बातें…

ईरान को प्रतिबंधों की चेतावनी दी थी. अभी मैं राष्ट्रपति होता तो ईरान हिजबुल्लाह और हमास की मदद करने की हिम्मत नहीं करता.

पुतिन को यूक्रेन पर हमला नहीं करने को कहा था. तब पुतिन ने कहा था कि वे ऐसा नहीं करेंगे। बाइडेन के शासन काल में हमला हुआ.

कमला हैरिस कैलिफोर्निया की मेयर बनीं और उन्होंने उस शहर को बर्बाद कर दिया. यदि वे अमेरिका की राष्ट्रपति बनीं तो देश बर्बाद हो जाएगा.

देश को चलाने वाले लोग अयोग्य हैं. अगर कमला राष्ट्रपति बनीं तो अमेरिका का कारोबार बंद हो जाएगा.
कमला बॉर्डर सुरक्षा चीफ थीं. वे बॉर्डर बंद नहीं कर सकीं जिसकी वजह से दुनिया भर के अपराधी अमेरिका में घुस गए.

अमेरिका में 2 करोड़ अवैध अप्रवासी हैं. दूसरे देशों के ड्रग डीलर हमारे यहां आ रहे हैं। कमला तो जो बाइडेन से भी अधिक नाकाबिल हैं.

बाइडेन को जबरदस्ती व्हाइट हाउस से निकाला जा रहा है. उन्हें रेस से जबरन बाहर किया गया है। उनका इस्तीफा नहीं था, वो तख्तापलट था.

अमेरिका को अगर AI में सबसे आगे रहना है और चीन का मुकाबला करना है तो उसे इसके लिए बहुत अधिक काम करना होगा.

अमेरिका के पास एक भी हाई-स्पीड ट्रेन नहीं है. उन्होंने देश में बुलेट ट्रेन लाने की कोशिश की मगर डेमोक्रेटिक पार्टी ने ऐसा होने नहीं दिया.

अमेरिका में 100 सालों में सबसे ज्यादा महंगाई है. बाइडेन इसके जिम्मेदार हैं. आम लोग किराने का सामान तक नहीं खरीद पा रहे.

जब मैं राष्ट्रपति था तो लोग बहुत सारा पैसा सेविंग कर रहे थे. आज वे जीने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च कर रहे हैं. अब लोग उधार पर जी रहे हैं.

अगर मैं फिर से राष्ट्रपति चुना गया तो टेस्ला (मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी) को लेकर जरूर कुछ बड़ा करूंगा.
सबसे बड़ा खतरा ग्लोबल वार्मिंग नहीं है। सबसे बड़ा खतरा न्यूक्लियर वार्मिंग है.

कहने के लिए 5 देशों के पास न्यूक्लियर पावर है लेकिन नहीं, असल में 9 देशों के पास परमाणु पावर है.अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन के अलावा भारत, पाकिस्तान, इजराइल और उत्तर कोरिया के पास भी न्यूक्लियर पावर है.
सत्ता में आया तो शिक्षा विभाग को बंद कर दूंगा. शिक्षा को केंद्र के बदले राज्यों के हवाले कर दूंगा.

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.