आगरा: आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा द्वारा शहर में शनिवार को तीन जूता कारोबारियों के यहां की गई छापेमारी में करोड़ों रुपये की नकदी जब्त की गई है। इसके अलावा अन्य अघोषित संपत्तियों का भी पता चला है। जांच टीमों को एक ही कारोबारी के यहां से बड़ी संख्या में नोटों की गड्डियां मिली हैं। इन नोटों की गिनती की जा रही है, शनिवार रात तक तीस करोड़ रुपयों से अधिक की गिनती हो चुकी थी। यह गिनती अभी जारी है।
विभागीय सूत्रों ने संभावना जताई कि नोटों की संख्या अभी तक की गिनती से कहीं अधिक हो सकती है। नोटों को गिनने में मशीनों और बैंक कर्मियों की भी मदद ली जा रही है। तीनों जूता कारोबारियों के करीब 14 परिसरों को खंगाला जा रहा है। इन्वेस्टिगेशन विंग की इस जांच में पड़ोसी जनपदों के 80 से सौ अधिकारियों और पुलिस बल को भी लगाया गया है।
बता दें कि विंग के नेतृत्व में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे तीन जूता कारोबारियों एमजी रोड स्थित बीके शूज, ढाकरान स्थित मंशु फुटवियर और हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स पर छापा मारा। टीमों ने इन व्यापारियों के आवास, कार्यालय, फैक्ट्री व गोदाम आदि 14 परिसरों पर पहुंचते ही जांच कार्रवाई शुरू कर दी। जांच टीमों ने मौके से कई जरूरी दस्तावेज जब्त किये।
हरमिलाप ट्रेडर्स के यहां मिले करोड़ों
विभागीय सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान हरमिलाप ट्रेडर्स के यहां से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद की गई। बताया गया है कि रात में तीस करोड़ रुपयों से अधिक की गिनती हो चुकी थी और यह गिनती अभी जारी है। यह फर्म हींग की मंडी की पुरानी फर्मों में गिनी जाती है और इनके यहां व्यापारिक पर्चों के लेन देन का भी काम होता है। बीके शूज और मंशु फुटवियर भी दो भाइयों की फर्में बताई जा रही हैं।
विभागीय टीम के अलावा बैंक कर्मी भी नोटों को गिनवाने में मदद के लिए बुला लिए गए। इस संबंध में सोशल मीडिया में एक फोटो और वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ। वायरल फोटो में पूरे पलंग पर नोटों की गड्डियां बिछी हुई हैं। जबकि विडियो में जांच टीम के सदस्य बंडलों को उठाए हुए हैं। सूत्रों ने नोटों के वायरल फोटो को सही बताया।
जूता कारोबारियों में मचा हड़कंप
छापे की इस कार्रवाई को आयकर अन्वेषण शाखा के संयुक्त निदेशक अमरजोत सिंह के नेतृत्व में उपनिदेशक पंकज कुमार और उपनिदेशक आशिमा महाजन समेत आयकर अधिकारियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। यह कार्रवाई अगले दो-तीन दिन जारी रहने की संभावना है। आयकर विभाग को इन जूता इकाइयों के बारे में टैक्स में हेरफेर और आय से अधिक संपत्ति की विभाग को सूचना मिली थी। आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर जूता कारोबारियों में भारी हड़कंप है। नोटों के फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने एक्स (ट्विटर) पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है।
-एजेंसी