जम्मू। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू के कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के माफिया और अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने माफिया और अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्दोष को मारोगे तो मिट्टी भी नसीब नहीं होगी. उन्होंने सभा में उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा, “मैं इस बात के लिए आश्वास्त करता हूं कि कोई माई के लाल बाल बांका नहीं कर सकता है. आज आप देखते होंगे, बड़े-बड़े दुर्दांत माफिया और अपराधी की किस कदर दुर्गति हो रही है.”
सीएम योगी ने कहा कि जिसके नाम से कर्फ्यू जैसा माहौल होता था. उसकी दुर्गति क्या है? इस माफिया और अपराधी की दुर्गति की क्या है? एक दुर्दांत माफिया ऐसा भी था. जब समाजवादी पार्टी की सरकार के समय चलता था, तो मुख्यमंत्री हो या मुख्य न्यायाधीश इन सभी के काफिला रूक जाते थे और माफिया का काफिला निकलता था.
उन्होंने कहा कि जब हमने कार्ररवाई की और रगड़कर कोर्ट के सामने पेश किया, तो उसकी पैंट गीली हो गयी थी. और तब हमने कहा था कि कानून को रौंदने वाले आज कानून कितने बड़ा होता है, अहसास होता है. निर्दोष लोगों को मारोगो को मिट्टी नहीं मिल पाएगी. सीएम योगी ने कठुआ के मंच से विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
पाकिस्तान दुनिया से मांग रहा है भीख
इसके साथ ही योगी पाकिस्तान को लेकर कहा कि इस दौरान पाकिस्तानी घुसपैठिए भयभीत हैं और पाकिस्तान दुनिया से भीख मांगता नजर आ रहा है. उन्होने कहा कि बीजेपी ने हमेशा देश को पहले रखा है. इसीलिए भारत एक वैश्विक बन रहा है. कोरोना के समय भारत ने दुनिया को कोरोना के टीके उपलब्ध कराये. देश एक ओर तरक्की कर रहा है. वहीं पाकिस्तान भीख मांग रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि इस नये भारत में भारतीयों को विदेशों में सम्मान मिल रहा है. अब पाकिस्तान को घुसपैठ कराने का साहस नहीं है. वे अब भयभीत हैं. मजबूत सरकार के जरिए सुरक्षा मजबूत हुई है.
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.