उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जब एक प्रत्याशी चप्पलों की माला पहन कर चुनाव प्रचार करते हुए नजर आये। इसे लोग देख हैरान रह गए।
#अलीगढ़ निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव को मिला चप्पल चुनाव चिन् गले में चप्पलों की माला डालकर पहुंचे जिला मुख्यालय,कर रहे हैं प्रचार प्रसार,
प्रत्याशी केशव देव ने भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम पर बोला जमकर हमला,,@SatishGautamBJP @myogiadityanath @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/qJIqBcv1jy— @Neetu singh Journalist (@Neetusi65667856) April 8, 2024
दरअसल, अलीगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव को चुनाव चिन्ह चप्पल मिला है। इसलिए केशव देव गले में खुद ही चप्पलों की माला पहनकर चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगते नजर आए। सोशल मीडिया में उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.