दिग्गज कारोबारी और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने बंगले को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का अमेरिका के लॉस एंजिल्स वाला आलीशान बंगला हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज का नया पता बन गया है।
ईशा और आनंद ने अपने इस बंगले को बेच दिया है। इस बंगले को जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत में खरीदा है। इस बंगले में एक से बढ़कर एक सुविधाएं मौजूद हैं। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे।
जेनिफर लोपेज द्वारा खरीदा गया ये बंगला काफी आलीशान है। यह एक से बढ़कर एक सुविधाओं से लैस है। इसमें अलग से जिम, स्पा, सैलून और एक इनडोर बैडमिंटन कोर्ट आदि बहुत कुछ है। यह 38,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस प्रॉपर्टी में 12 बेडरूम और 24 बाथरूम हैं। इस बंगले को देखने वाले देखते ही रह जाते हैं।
अरबों की नेटवर्थ
जेनिफर लोपेज ने बेन एफ्लेक से साल 2022 में चौथी शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनिफर लोपेज अरबों रुपयों की संपत्ति की मालकिन हैं। जेनिफर के पास करीब 3332 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जेनिफर ने अपने कॅरियर की शुरुआत डांसर के तौर पर की थी। अमेरिका डांसर और सिंगर जेनिफर लोपेज के फैंस भारत में भी बड़ी संख्या में रहते हैं।
महल से कम नहीं ये घर
आनंद के माता-पिता ने ईशा अंबानी को शादी के गिफ्ट के तौर पर मुंबई में एक सी-फेसिंग बंगला दिया था। यह बंगला किसी महल से कम नहीं है। इसकी कीमत करोड़ों रुपयों में है। इसे खासतौर से 3डी डायमंड थीम में डिजाइन किया गया है। इसका नाम गुलिता है। गुलिता देखने में काफी शानदार है। यह अल्ट्रा लग्जरी बंगला करीब 50 हजार वर्ग फुट का है। इसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये है। इस महल में तीन बेसमेंट, कई डाइनिंग रूम और एक आउटडोर स्विमिंग पूल और एक ऊंची छत वाला विशाल हॉल भी है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.