70 के दशक के मशहूर कॉमेडियन अभिनेता उत्पल दत्त की 95वीं बर्थ एनिवर्सरी आज

Entertainment

इस मौके पर उनकी पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो Utpal Dutt ही नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में भी मील का पत्थर साबित हुईं। इनमें उत्पल दत्त का अंदाज देख आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे।

1. गोल माल

उत्पल दत्त के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है ‘गोल माल’, जिसे ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी भवानी और राम प्रसाद नाम के दो किरदारों की है। साल 1979 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमोल पालेकर और उत्पल दत्त के अलावा बिंदिया गोस्वामी भी थीं।

2. शौकीन

यह फिल्म 1982 में आई थी, जिसे बासु चटर्जी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में उत्पल दत्त के अलावा अशोक कुमार, एके हंगल, रति अग्निहोत्री और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य किरदारों में थे। ‘शौकीन’ की कहानी तीन ऐसे बुजुर्गों की है, जिनकी कमजोरी महिलाएं हैं।

3. किसी से ना कहना

इस फिल्म में उत्पल दत्त ने कैलाश पति नाम के एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जो बेटे की शादी किसी ऐसी लड़की से करवाने का फैसला करता है, जो अनपढ़ हो। अंग्रेजी बिल्कुल न आती हो। दरअसल, उसे आज की पीढ़ी के तौर-तरीके पसंद नहीं।

4. नरम गरम

यह फिल्म साल 1981 में आई थी, जिसमें उत्पल दत्त की कॉमिक टाइमिंग को खूब पसंद किया गया था। आज भी इसे उत्पल की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में शुमार किया जाता है।

5. हमारी बहू अलका

इस फिल्म में उत्पल दत्त ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जो बेटे की शादी तो करवा देता है लेकिन उसे तब तक पत्नी से दूर रखता है, जब तक वह जिंदगी में कुछ बन नहीं जाता।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.