गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली साइबर एजेंसी साइबर दोस्त ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दो ट्रेडिंग साइट को लेकर चेतावनी दी है। साइबर दोस्त ने कहा है कि https://wells-stocks.com और https://globalindia-a24.pages.dev वेबसाइट से दूर रहे हैं और इन साइट के जरिए किसी भी कीमत पर स्टॉक मार्केट में पैसे ना लगाएं।
साइबर दोस्त ने कहा है कि ये दोनों वेबसाइट फर्जी हैं क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन्हें इजाजत नहीं दी है। ये वेबसाइट उनलोगों को अपने झांसे में ले रही हैं जो स्टॉक मार्केट में पैसे निवेश करने के लिए इच्छुक हैं।
पहले भी जारी हुई है चेतावनी
बता दें कि इससे पहले भी साइबर दोस्त ने कई ट्रेडिंग एप को लेकर लोगों को सावधान किया है। कुछ दिन पहले ही साइबर दोस्त ने ट्रेडिंग एप Angel Guard को लेकर चेतावनी जारी की है। सरकार ने Angel Guard एप को यूज करने से मना किया है। यदि आप इस Angel Guard के जरिए ट्रेडिंग करते हैं, मार्केट में पैसा निवेश करते हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है और आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।
-एजेंसी