Agra News: द सिंगर्स क्लब बाई विक्रम शुक्ला के कलाकारों ने मुक्ताकाशीय मंच पर बिखेरी स्वर लहरियां

विविध

आगरा। ताज महोत्सव के अंतर्गत सदर बाजार मुक्ताकाशीय मंच पर रविवार को द सिंगर्स क्लब के कलाकारों ने अपने सुमधुर स्वरों से समां बांध दिया।

“अच्युतम केशवम” भजन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।इसके बाद बॉलीवुड के पुराने नए तरानों का दर्शकों ने आनंद लिया। याद किया दिल ने कहां हो तुम, ये रातें ये मौसम, आज की रात होना है क्या, जब छाए मेरा जादू, माना जनाब ने पुकारा नही, तेरे चेहरे में वो जादू है, दीवाना मुझ सा नही, रूप तेरा मस्ताना, ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे, रात बाकी बात बाकी, दिल दा मामला है गानों को टीएमसी के मेघा दुबे, मीता गोस्वामी, सुमिता राय, लता दौलतानी,
अनुज, विनोद, एस पी सिंह, सुबीर, बृजेंद्र, सोमिन, राजीव, छाया, उषा, जसपाल खुराना ने अपने स्वरों से सजाया

ईश्वर सिंह से राजस्थानी लोक संगीत से सबको आनंदित किया।इससे पूर्व ताज महोत्सव के अंतर्गत होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार पीएसी कमांडेंट ने किया।।

कार्यक्रम के समन्वयक विक्रम शुक्ला ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को ताज महोत्सव समिति की तरफ से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। विवेक कुमार जैन, स्वपन भट्टाचार्य, राजेश गोस्वामी, लवीना जैन सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन वन्दना गुप्ता, नीरज नयन, आरती चक्रवर्ती ने किया।