Agra News: जल समाधि लेने यमुना के बीच पहुंच गए किसान परिवार

स्थानीय समाचार

आगरा: एत्मादपुर तहसील के ग्राम रायपुर में किसान व महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर यमुना नदी में उतरे। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जलसमाधि की तैयारी कर ली। किसानों ने साफ शब्दों में कह दिया कि जब तक उनको अधिग्रहीत भूमि का चार गुना मुआवजा नहीं मिलेगा। तब तक प्रदर्शन चलता रहेगा।

एक दशक से पूर्व आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा रायपुर व रहनकला क्षेत्र के किसानों की बिना सहमति के नाम हटा दिए गए थे। मगर अभी तक किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। इसी समस्या को लेकर किसान व महिलाएं लगातार आन्दोलन कर रहे हैं।

किसानों द्वारा जलसमाधि लेने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों को हाथ पांव फूल गए। मौके पर ज्वाइंट मजिस्टेट और एसीपी मौके पर पहुंच गए। किसानों को समझाने का प्रयास जारी है।

किसानों ने बताया कि वर्ष 2009 में विकास कार्य कराने को लेकर तहसील एत्मादपुर के मौजा रायपुर, मौजा रहनकलां में किसानों की भूमि अधिग्रहीत की गई थी। किसानों को चार गुना मुआवजा नहीं दिए जाने और जमीन भी वापस न करने पर आक्रोश है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.