भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को

SPORTS

टी20 में टॉस काफी अहम

टी20 क्रिकेट में टॉस काफी अहम हो जाता है। टॉस जीतने के बाद गलत फैसला मैच के नतीजे पर असर डाल सकती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि मोहाली में टॉस जीतने वाला कप्तान क्या करेगा? यहां के रिकॉर्ड को देखें तो रोहित शर्मा या इब्राहिम जादरान टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला ही करेंगे। इस मैदान पर लक्ष्य हासिल करना आसान है। यहां हुए पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम को हार मिली है। दूसरी पारी के दौरान ओस की संभावना भी है।

दो बार चेज हो चुके 200+ के टारगेट

इस मैदान पर अभी तक दो बार 200+ का टारगेट चेज हो चुका है। 2009 में 206 रन बनाने के बाद श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ हार गई थी। 2022 में 208 रन बनाकर भी भारत श्रीलंका के खिलाफ नहीं जीत पाया था। यहां अभी तक 6 टी20 मुकाबले हुए हैं और 7 बार 170 या उससे ज्यादा स्कोर बना है। ऐसे में साफ है कि पिच पर एक बार फिर बड़े रन देखने को मिलने वाले हैं।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नाईब, राशिद खान।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.