बेमौसम बारिश से यूपी के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। इसके अलावा कोहरे और शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। जिसके बाद अब लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रदेश में बरेली, लखनऊ, बहराइच, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद खराब रही है।
दरअसल, यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बुधवार और गुरुवार बारिश देखने को मिली। गुरुवार सुबह के वक्त भी हल्की बारिश और कोहरे का दौर जारी है। प्रयागराज में आज कोहरा छाया हुआ है और सुबह से हल्की बारिश हो रही है।
लखनऊ में बुधवार को बारिश के बाद गुरुवार को घना कोहरा और क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। अलग-अलग इलाकों में कोहरा से बेहद खराब विजिबिलिटी से यातायात प्रभावित रहा। प्रदेश में बरेली, लखनऊ, बहराइच में विजिबिलिटी 25 रही। वहीं, प्रयागराज, वाराणसी में 50, गोरखपुर, सुल्तानपुर में विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ में गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है। सुबह के वक्त कोहरा या धुंध के बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहनेवाले हैं। राजधानी में अगले 3 दिन मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी। स्काईमेट ने गुरुवार को प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी है। पूर्वी यूपी के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है।
-एजेंसी