NTPC ने भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार अप्लाई के इच्छुक और योग्य हैं वे आखिरी तारीख से पहले अपना फॉर्म भर दें।
एनटीपीसी ने भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार अप्लाई के इच्छुक और योग्य हैं वे आखिरी तारीख से पहले अपना फॉर्म भर दें।
एनटीपीसी ने माइन ओवरमैन, मैकेनिकल सुपरवाइजर के 114 पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आखिरी तारीख से पहले ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।
जरूरी तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू हो चुकी और उम्मीदवारों के पास केवल 31 दिसंबर तक का समय है। इसके बाद उम्मीदवारों को मौका नहीं दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
एनटीपीसी की इस भर्ती में हर पद के लिए योग्यता भी अलग-अलग दी गई है। उम्मीदवारों के पास 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना बेहद जरूरी है। आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
उम्र सीमा
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं उनकी उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए हालांकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में भी छूट मिलेगी। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को फॉर्म भरते वक्त एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
एनटीपीसी की इस भर्ती में सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी उसके बाद चयनित होने वाले उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लिया जाएगा। सिलेक्शन प्रोसेस की डिटेल एक बार नोटिफिकेशन में जरूर चेक कर लें।
सैलरी
सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को प्रतिमाह 50,000 रुपये तक मिलेंगे साथ ही एक सरकारी कर्मचारी को मिलने वाले लाभ भी दिए जाएंगे।
Compiled: up18 News