उड़ते विमान में पति पत्नी के झगड़े से परेशान होकर लुफ्थांसा एयरलाइन की एक फ्लाइट को बुधवार को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा. दिल्ली लैंड करने के बाद इन पति पत्नी को इस फ्लाइट से उतार दिया गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बुधवार को जर्मनी के म्यूनिख से थाईलैंड के बैंकॉक जा रही लुफ्थांसा एयरलाइन की फ्लाइट को दिल्ली उतारना पड़ा.
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस विमान की लैंडिंग सुबह साढ़े 10 बजे से थोड़ा पहले हुई.
विमान की लैंडिंग के बाद इन दोनों को उतारकर टर्मिनल एरिया ले जाया गया, जहां सीआईएसएफ के जवानों व विमान के क्रू सदस्यों और अन्य स्टाफ दोनों से बातचीत कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि पति जर्मनी का और पत्नी थाईलैंड की रहने वाली है.
उड़ान के दौरान ही इन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा, उसके बाद विमान के पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया. पायलटों ने एटीसी को ‘हालात और बेकाबू पैसेंजर’ की जानकारी दी.
एक अधिकारी के अनुसार पत्नी ने पायलट को अपने पति के ख़राब व्यवहार के बारे में बताया और हस्तक्षेप करने की मांग की. उन्होंने बताया कि उनके पति उन्हें ‘धमकी’ दे रहे हैं.
Compiled: up18 News