बिहार के लखीसराय में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत और 4 गंभीर रूप से घायल

Regional

यह घटना सोमवार सुबह लखीसराय के कबैया के पंजाबी मोहल्ले में हुई. पुलिस के मुताबिक़ ‘यह घटना प्रेम प्रसंग और शादी के विवाद’ को लेकर हुई है.

लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया “आशीष चौधरी नाम के एक युवक ने क़रीब पांच साल पहले दुर्गा नाम की एक लड़की से शादी की थी. लेकिन क़रीब डेढ़ साल पहले दुर्गा ने आशीष को छोड़ दिया और दूसरे लड़के के साथ रहने लगी. आशीष चौधरी इसका विरोध कर रहा था. दुर्गा दो दिन पहले ही छठ मनाने अपने मायके लौटी थी और आशीष ने उसे अपने पास वापस लौटने को कहा. इस बात पर दुर्गा और उसके परिवार वाले तैयार नहीं हुए.”

एसपी पंकज कुमार के मुताबिक़ इसी बात पर आशीष चौधरी ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर परिवार पर गोलीबारी कर दी. यह गोलीबारी उनके घर के पास उस वक़्त की गई जब वो छठ के मौक़े पर सुबह का अर्घ्य देकर वापस लौट रहे थे. इस गोलीबारी में घायल चारों लोगों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है.

एसपी पंकज कुमार ने बताया है कि आशीष फ़िलहाल फ़रार है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.
इस गोलीबारी में आशीष के एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और हत्याकांड में इस्तेमाल दो में से एक हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Compiled: up18 News