इसराइल ने कहा, हमास को तबाह करने के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं

INTERNATIONAL

अल शिफ़ा अस्पताल में हमास के ख़िलाफ़ सटीक और निशाना लगाकर चलाए जा रहे अभियान से इसराइल का क्या मतलब है, इस सवाल पर ज़ाख़ सार ने बताया, “इसके मायने हैं कि हम हमास की क्षमताओं को तबाह करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, वो सब कर रहे हैं.”

“सब कुछ से हमारा मतलब है कि हम उनके हथियार ले रहे हैं. हम उनके लड़ाकों, उनके आतंकवादियों को नाकाम कर रहे हैं. हम ये भी तय कर रहे हैं कि इसकी वजह से कम से कम नुक़सान हो. निर्दोष आम नागरिकों की जान का नुक़सान न हो.”

क्या अस्पताल को खाली करने के लिए इसराइल ने क्या कोई विधिवत पहल की थी, ये पूछने पर उन्होंने कहा कि “जो भी उपाय संभव होता है, हम वो सब करते हैं.”

उन्होंने कहा, “मरीज़ और अस्पताल में मौजूद निर्दोष लोग सुरक्षित तरीके से वो जगह छोड़ सकें ये सुनिश्चित किया गया लेकिन दुर्भाग्य से हमास अपने ही लोगों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल करता है. हमास ने उन्हें अस्पताल छोड़ने से रोका. वो जानते हैं कि आम लोगों की मौजूदगी उनकी सुरक्षा तय करती है.”

ज़ाख़ सार का बयान ऐसे वक़्त में आया है जब अमेरिका ने कहा है कि उसकी ख़ुफिया जानकारी के मुताबिक, अल शिफ़ा अस्पताल के नीचे हमास का कमान और कंट्रोल है. हमास इस दावे को लगातार ख़ारिज करता है.

Compiled: up18 News